किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही वाहन जांच अभियान तेज

नेपाल सीमा समेत सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर रात से ही सघन तलाशी, एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

किशनगंज,07अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। संहिता लागू होते ही सोमवार की रात से पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर यह अभियान रामपुर, फरिंगोला चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, कोचाधामन थाना क्षेत्र में अररिया सीमा, नेपाल से सटे क्षेत्रों सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर चलाया जा रहा है।

अभियान की अगुवाई एसडीपीओ वन गौतम कुमार और एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार कर रहे हैं। चेक पोस्टों पर हर आने-जाने वाले वाहन की डिक्की और कागजात की बारीकी से जांच की जा रही है। बिना जांच किसी भी वाहन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

जिले के सभी थानों में अलग-अलग शिफ्टों में पुलिस टीमों की तैनाती की गई है। इनकी मॉनिटरिंग एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा की जा रही है। अधिकारी समय-समय पर चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं।

चेकिंग के दौरान शराब तस्करी की आशंका को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार रात को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी वाहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें डिक्की के साथ-साथ वैध कागजात की भी जांच की गई।

इधर, मंगलवार को जियापोखर थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी कैंप में पुलिस और एसएसबी के बीच एक अहम बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में नेपाल सीमा पर समन्वय बनाकर सघन जांच अभियान चलाने पर चर्चा की गई।

एसपी सागर कुमार ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के पालन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और संहिता उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!