किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शहर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

किशनगंज, 06 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही चेक पोस्ट पर भी वाहन चेकिंग की गई। वाहन जांच में बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात, ट्रिपल लोडिंग आदि में जुर्माना की राशि वसूल की गई। बिना नम्बर व बिना वैध कागजात के आधा दर्जन बाइक को जब्त कर थाना भेजवाया गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। खासकर बंगाल नम्बर वाहन व ट्रिपल लोड पर पुलिस की खास नजर थी।एसपी के निर्देश पर पल्सर व अपाची बाइक जब्त की गई। जिसकी जांच के बाद नियमतः जुर्माना किया गया। सभी वाहनों को थाना भेजा जा रहा था। थाना में वाहन चालकों पर तय जुर्माना लगाने के लिए थाने में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को तैनात किया गया था। शहर के डेमार्केट, केलटेक्स चौक, गांधी चौक, लहरा चौक, पश्चिमपाली चौक सहित चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही रामपुर, फरिंग्गोला, सहित बंगाल सीमा के समीप वाले सभी चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डेमार्केट में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मौजूद थे। चेकिंग में अवर निरीक्षक, कुणाल कुमार, प्रशिक्षु दारोगा कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button