किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : श्रावण की पहली सोमवारी पर वीर शिवाजी सेना का शरबत सेवा शिविर

किशनगंज,14जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, श्रावण माह की पावन पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित वीर शिवाजी सेना द्वारा एक सुंदर सेवा कार्य का आयोजन किया गया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर के सामने नींबू पानी, शरबत और शीतल जल वितरण हेतु सेवा शिविर लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत और ताजगी प्रदान की गई। शिविर का उद्घाटन भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉ. इच्छित भारत ने श्रद्धालुओं को शरबत बांटकर किया। उन्होंने वीर शिवाजी सेना को बधाई देते हुए कहा, “सेवा का यह कार्य पुण्य का प्रतीक है। वीर शिवाजी सेना हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए सोमवारी को सेवा शिविर लगाती है, यह परंपरा सराहनीय है।”

सेवा शिविर के संबंध में वीर शिवाजी सेना के नगर संयोजक अभ्यास कुमार ने बताया कि सावन माह में हर सोमवारी को इस प्रकार के शरबत जलपान शिविर आयोजित किए जाएंगे। “हमारे कार्यकर्ता सुबह से ही सेवा में लगे रहते हैं। श्रावण माह में बाबा को जल अर्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य और सौभाग्य है।” इस शुभ अवसर पर अनेक समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और वीर शिवाजी सेना के इस प्रयास की सराहना की। मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव मिक्की साहा, संतोष जैन, जय किशन प्रसाद सहित अन्य सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे।

वहीं शिविर को सफल बनाने में वीर शिवाजी सेना के कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें सुमित साहा (अध्यक्ष), इंद्रजीत कुमार (संगठन मंत्री), विनोद कुमार, दिकेश, गौरव, संजीत, बैजू, विकास, खोगेश, शंकर, तरुण, सोनाली सिंह, सुमन, नेहा, ईशा, संजना, रचना, अंकिता सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। गौर करे कि श्रावण माह में शिवभक्तों की सेवा का यह कार्य न केवल सामाजिक समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि युवाओं की भागीदारी से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को बल मिलता है। वीर शिवाजी सेना का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा है कि “भक्ति के साथ सेवा भी जरूरी है।” श्रद्धा, सेवा और समर्पण का मिलन — यही है श्रावण की सच्ची भावना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button