किशनगंज : डॉक्टर्स डे पर वीर शिवाजी सेना ने किया चिकित्सकों का सम्मान

किशनगंज,01 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर शिवाजी सेना परिवार द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. शंकर लाल रामदास, डॉ. भरत प्रसाद, डॉ. सौरभ आनंद, डॉ. निरंजन शरण, डॉ. शेखर जलान, डॉ. रवि रंजन, डॉ. राजदीप नोव समेत अन्य चिकित्सकों को शॉल ओढ़ाकर, पौधा व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। वीर शिवाजी सेना द्वारा दिए गए इस सम्मान को सभी डॉक्टरों ने सराहनीय कदम बताया और संगठन के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, अध्यक्ष सुमित साहा, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य डिकेस कुमार, अभय कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि एक डॉक्टर का जीवन मानव सेवा को समर्पित होता है, और समाज में उनकी भूमिका को शब्दों में बांधना कठिन है। वीर शिवाजी सेना द्वारा यह सम्मान न केवल डॉक्टरों को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ाता है।