प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी, पटना द्वारा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ पदाधिकारियों को छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शौचालय, पेयजल, चेंजिंग रूम, घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ टीम की तैनाती सहित उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए मानकों के अनुरूप सभी प्रबंधन सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया। स्थानीय निवासियों से भी फीडबैक लिया गया। अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर पूर्णतः दुर्घटना-रहित एवं छठव्रतियों तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रशासनिक सुविधा-युक्त व्यवस्था के लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से तैयारी करने का निदेश दिया गया।