किशनगंज : जन्मदिन पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, वंश, सुरोनोय, जॉय, रित्विक एवं रिया बने शतरंज चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शतरंज खिलाड़ी जॉयब्रतो दत्ता के जन्मदिन पर उनके परिवार के द्वारा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन खिलाड़ी के पिता तथा संघ के सदस्य जीवन दत्ता एवं माता श्रीमती मौ दत्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उनके पुत्र जॉयब्रतो दत्ता जो स्थानीय बाल मंदिर में पाठ्यरत वर्ग 1 का एक अच्छा शतरंज खिलाड़ी भी है, का जन्मदिन उसके समकक्ष अन्य खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेलते हुए मनाना उसके एवं उनके लिए भी सुखद सिद्ध होगा। इसलिए वे खिलाड़ियों के इस परिवार को अपना परिवार मानते हुए उनके बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर अपनी खुशियां बांटने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस शतरंज प्रतियोगिता को पांच विभागों में बांट कर संपन्न किया गया। प्रत्येक विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को संपन्न करने में संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार व सौरभ कुमार ने भरपुर सहयोग प्रदान किया। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि वंश झवर, सूरोनॉय दास, रित्विक मजूमदार, जॉयब्रतो दत्ता एवं रिया गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान में वंशिका झवर, सोना दास, पलचीन जैन, दीपा दास एवं धान्वी कर्मकार रहे। जबकि नंदिनी दास, रोहित गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, प्रत्यूषी जैन एवं श्वेता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सारे विजेताओं को मंच पर उपस्थित अतिथि श्रीमती आंचल झवर, स्वीटी सरकार, नेहा जैन, दीपाली विश्वास, मिस्टी दत्ता, स्रावणी विश्वास, बबली दत्ता एवं प्रमोद साह ने संयुक्त रुप से पुरस्कृत किया।