झाझा,जमुई।झाझा थाना के नीजी चालक नियाज अंसारी का घर टहवा गांव में है ।प्रतिदिन की भांति सुबह-सुबह 8:00 बजे अपने घर टहवा से झाझा थाना के लिए रवाना हुआ झाझा रेलवे माल गोदाम के पास एक नियंत्रित बालू हाईवे ने जैसा कि वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसे ठोकर मार दी ।और, ठोकर मारने के बाद दोबारा उसके ऊपर में हाईवे को चढ़ा दिया। जिससे तत्काल नियाज़ की मौत हो गई। नियाजके परिवार में तीन बच्चे दो लड़के एक लड़की है । 42 वर्ष के आसपास नियाज़ अपने घर में कमाने वाला एकलौता इंसान है। आक्रोशित ग्रामीणों ने झाझा रेलवे स्टेशन के पास नियाज के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। और कुछ लोगों ने हाईवे से नियाज़ को कुचला था उसी हाईवे में आग लगा दी। झाझा प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई।