ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में मीडिया कर्मियों के लिए टीकाकरण कार्य का शुभारंभ स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुरू हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 4 टीकाकरण टीम तथा दो निबंधन टीम का गठन कर स्वास्थ्य कर्मी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई ताकि मीडिया कर्मियों का ऑन स्पॉट निबंधन कर टीका दिया जा सके। टीकाकरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार द्वारा की गई। इसके लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिए व्यवस्था की गई थी। टीकाकरण के प्रथम दिन 87 मीडिया कर्मियों ने टीका लिया। पुनः सोमवार को भी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ही टीका की व्यवस्था की गई है। इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के शत प्रतिशत पत्रकारों को टीकाकरण से आच्छादित करना। तदनुसार विशेष अभियान चलाकर तथा विशेष टीकाकरण केंद्र की स्थापना कर मीडिया कर्मियों को टीकाकृत करने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों के लिए केंद्र पर टीकाकरण की पूरी व्यवस्था करने तथा विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है ताकि सहज रूप में आसानी से मीडिया कर्मियों को टीकाकृत किया जा सके तथा कोई कठिनाई नहीं हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!