ब्रेकिंग न्यूज़
*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ो की शहरी जलापूर्ति सेवा*।।….

हरिओम प्रसाद:- लातेहार. नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू लाल ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना में व्यापक अनियमितता बरती गयी है. पाईप लाईन बिछाने से ले कर टंकी निर्माण तक में भारी अनियमितता बरती गई है और इस अनियमितता में पूर्व और वर्तमान के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल है. श्री सिन्हा बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि 32 करोड रूपये की लागत से शहरी जलापूर्ति के लिए नगर विकास विभाग ने जूडको के माध्यम से रॉक ड्रील कंपनी को कार्य आवंटित किया गया. जिसमें से 22 करोड़ 97 लाख भुगतान भी कर दिया गया है. जबकि बोर्ड की हर बैठक में योजना में अनियमितता का मामला उठाया जाता रहा है. श्री सिन्हा ने इस योजना की फिर से जांच कराने की मांग की है.