पंचायत समीति की बैठक में व्याप्त भष्ट्राचार पर हंगामा।..
योजनाओं व विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई
सीओं व सीडीपीओ को किसी भी बैठक न आने का लगा आरोप
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा: तरारी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को प्रमुख डेजी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई।
बैठक के आरम्भ में नये कार्यपालक पदाधिकारी शशि कुमार द्वारा प्रमुख को उपहार देकर सम्मानित कर धन्यबाद ज्ञापन किया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।
प्रमुख ने कहा कि सीओ व सीडीपीओ का किसी भी बैठक में भाग नही लेना दुर्भाग्य पुर्ण है, वही योग्य लाभुक को आवास योजना का लाभ अवश्य मिले, इसके लिए आवास सहायक ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से राशन व केरोसिन उठाव में योग्य लाभुकों का नाम शीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया। बिहटा पंचायत समिति न ने कहा कि दो वर्ष पहले सोखता निर्माण कार्य कराए गए परंतु उन कार्य योजनाओं की राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। बडकागाँव मुखिया ने बाल विकास परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बडकागाँव पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मनमानीपूर्वक पर केंद्र चलाती हैं ताकि बच्चों व धातृ महिलाओं के बीच टीएचआर के वितरण में धांधली कर सके। सिकरहटा पंचायत समिति सदस्य सिकरहटा मध्य विद्यालय का मामला उठाते हुए कहा कि वहाँ के शिक्षको की गुटबाजी के चलते बच्चो के पठन पाठन पर बुरा प्रभाव पड रहा है इसलिए यहाँ के शिक्षको का तब्दला कि आवश्यकता बताई । वही बसौरी पंचायत समिति ने पेयजल की संभावित मुद्दा को उठाते हुए कहा कि पीएचईडी द्वारा चापाकल लगाय जाने व जल नल योजना की जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर करवाई करते हुए जल नल योजना को तत्काल चालू कराने की मॉग की ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल सके। वही जेठवार समिति ने आवास योजना में धाधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा के लालच में संम्बधित कर्मियो द्वारा सुचीबद्ध संख्या क्रमाक में छेडछाड कर मनमाने ढंग से पैसा लेकर भुगतान किया जा रहा ह्रै। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने सम्बधित शिकायतों की संज्ञान लेते हुए जाँच कर करवाई करने की बात कही ।वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सभी संबधित शिकायतो की सज्ञान ली जायेगी साथ ही इस मामलें की उच्चाधिकारीयो को भी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जायेगी ,ताकी दोसीओ के खिलाफ करवाई की जा सके।
बैठक में उपप्रमुख , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार, बीईओ रघुनन्दन चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ,मुखिया शिव शंकर सिंह ,सतीश कुमार ,मुन्ना कुमार ,तब्सुम प्रवीण ,जेठवार मुखिया मुन्ना कुमार रिंकी देवी ,दुर्गा देवी ,रेखा देवी ,सुशीला देवी ,सुनीता देवी ,रेणु देवी प्रिति देवी ,भिखारी राम जसवंत पासवान राधेश्याम बारी ,अजय गिरी ,लवकुश समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।