अपराधठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : पौआखाली में पंचायती बैठक के दौरान हंगामा — व्यक्ति को भीड़ से उठाकर ले जाने का वीडियो वायरल

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि समेत आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिले के पौआखाली नगर पंचायत में शुक्रवार रात पंचायती बैठक के दौरान हंगामा मच गया। आरोप है कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को भीड़भाड़ वाली बैठक से उठाकर सुनसान जगह ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी मिलते ही पौआखाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “कानून सबके लिए समान है, कोई भी व्यक्ति स्वयं न्याय करने का अधिकार नहीं रखता।”

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पौआखाली थाना कांड संख्या 89/25 दर्ज की गई है और आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया से पक्ष जानने के लिए दूरभाष से संपर्क किया गया। किन्तु उन्होंने फ़ोन नही उठाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!