ताजा खबर

राजधानी पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा!

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार की राजधानी पटना में BPSC दफ्तर के बाहर छात्रों ने 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर जबरदस्त हंगामा कर दिया है। हंगामा इतना भयंकर है कि पुलिस को छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है। उम्मीदवारों ने पटना का बेली रोड जाम कर दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी हैं। हालांकि छात्र सड़कों पर डटे हुए हैं।

प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवार

बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली 70वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर पटना में सैंकड़ों की संख्या में उम्मीदवार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और नियमों में बदलाव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार से इस पर दोबारा विचार करने की मांग भी कर रहे हैं। पुलिस ने उम्मीदवारों को बीपीएससी ऑफिसर से जाने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। युवाओं के पुलिस ने सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

उम्मीदवारों का कहना है कि आयोग द्वारा परीक्षा केलिए जो नए नियम बनाए गए हैं वे उनके लिए गैर-जरूरी और भेदभावपूर्ण हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि नियमों में अचानक बदलाव होने से उन्हें समस्या हो रहा है, इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ रहा है।
आयोग पहले ही कर चुका है मामला साफ
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर आयोग पहले ही कह चुका है 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा था कि इसे लेकर अफवाहें उड़ाई जा रहा हैं, यह स्पष्ट है कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। ये अफवाह उड़ाकर आयोग को बदनाम किया जा रहा है। जानकारी दे दें कि 13 दिसंबर को बिहार के 925 एग्जाम सेंटर पर बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा आयोजित होनी है, इस परीक्षा में करीबन 4.80 लाख उम्मीदवार शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!