अनुठा पहल – छात्र ने वृक्षारोपण कर मनाया अपना 17वाँ जन्मदिन….

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के पथार गाँव मे बुधवार को छात्र कुमार गौरव ने अपने 17वें जन्म दिन पर फलदार वृक्ष लगाकर हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया।बतादें कि लोग जहां अपने जन्मदिवस को लेकर खासा उत्साहित रहते हैं इस दौरान छोटी पार्टियाँ से लेकर ग्रांड पार्टियाँ दी जाती है कि काटे जाते हैं बैलून फोड़े जाते हैं और मोमबत्तियां बुझाई जाती है वही कम देखा जाता है कि सादगी के माहौल में खासकर बच्चे अपना जन्मदिवस मनाते हैं।छात्र कुमार गौरव अपने जन्मदिवस पर इसकी पहल शुरू कर अपने हम उम्र के छात्र युवा साथियों को संदेश दिया है कि अपना जन्मदिवस सादगी के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर गौरव ने बताया कि हम सभी अपने-अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक पौधा जरुर लगाएं।मौके पर राजीव रंजन मिश्र कुमार उतम रवि रंजन दिवाकर मिश्र शीतल मिश्रा खुशी कुमारी सहित परिजन उपस्थित थे।