अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हुड़दंगियो व लफंगों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर,माहौल खराब करने की कोशिश की,चाहे कोई हो बक्सा नही जाएगा:-एसपी कुमार आशिष

किशनगंज सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ,को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें किशनगंज ज़िला पदाधिकारी महेंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर,के समक्ष ज़िला के जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपनी बात रख्खी।जिसमे मुख्य रूप से स्वक्षता पर जोर दिया गया।ज़िला के बुद्धिजीवी लोगो ने आवारा पशुओं द्वारा गंदगी फैलाने का मुद्दा उठाया।कहा कि शहर में आवारा पशुओं द्वारा गंदगी फैलाया जाता है,जो की बहुत बड़ी समस्या है,इस पर ध्यान देने की जरूरत है,शहर में आवारा लड़को पर भी नजर रखने की बात कही है,जो पर्व त्योहारो में हुरदंग मचाते है।ऐसे लफंगों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है,पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष,ने कहा कि यह जो शराबी जुवारी गंजेड़ी हुरदंग मचाने वाले कौन लोग है, वह आपके बीच मे रहने वाले लोग है,वह आपके बेटे भतीजे भी हो सकते है,इस लिये अपने बच्चों पर खास नजर रखने की जरूरत है,और कहा कि पुलिस की विधि व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है।एसपी कुमार आशीष,ने सख्त लहजो में कहा अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की,चाहे कोई हो बक्सा नही जाएगा।वही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम,ने कहा कि देव घाट खगड़ा के उत्तर में विसर्जन न करे क्योंकि वहाँ की गहराई लगभग 35 फिट है,जहाँ जाना खतरे से खाली नही है,नगर परिषद द्वारा लाइट की व्यवस्था की जा रही है,आवारा पशुओं की धर पकड़ के लिए पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने पूजा पंडालो में सीसीटीव कैमरा या वीडियो कैमरा लगाने की बात कही है,धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर कहा कि दूसरे राज्यों का वीडियो फ़ोटो को एडिटिंग कर अफवा फैलाने का काम किया जाता है।जिसपर साइबर सेल की नजर रहेगी।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button