राज्य

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार दो दिवसीय बिहार दौरे पर 18 अक्टूबर को पहुंचेंगी पटना।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -केन्द्रीय मंत्री 18 अक्टूबर को दीपनगर ब्लॉक के एचडब्ल्यूसी में लाभार्थियों के बीच पीएम-जेएवाई कार्ड का करेंगी वितरण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री 19 अक्टूबर को एम्स पटना में आयोजित दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग19 अक्टूबर को ही एम्स पटना और एमडी, एनएचएम, बिहार के साथ समीक्षा करेंगी बैठक

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार दो दिवसीय बिहार दौरे पर बुधवार (18 अक्टूबर) को सेवा विमान से पटना पहुँच रही हैं ।
पटना पहुंचने के बाद केन्द्रीय मंत्री सड़क मार्ग से बुधवार (18अक्टूबर23) को ही दीपनगर ब्लॉक के लिए रवाना होंगी, जहाँ एचडब्ल्यूसी में लाभार्थियों को पीएम-जेएवाई कार्ड का वितरण करेंगी। बाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार नालंदा जाएँगी और नालन्दा खंडहरों का भ्रमण करेंगी । केन्द्रीय मंत्री उसी दिन पटना आ जायेंगी, जहाँ रात्रि विश्राम करेंगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को एम्स पटना और एमडी, एनएचएम, बिहार के साथ समीक्षा बैठक करेंगी । केन्द्रीय मंत्री इसी दिन एम्स पटना में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जिसकी अध्यक्षता भारत की राष्ट्रपति करेंगी । गुरुवार को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रात्रि सेवा विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगी ।
**

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!