किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन ओपन शतरंज में अपने जिले के सुरोनोय बने चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार को एक नि:शुल्क ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने जिले के सुरोनोय दास चैंपियन बने। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी की सुरोनोय के बाद पुणे के हरचरण सिंह, अरुणाचल प्रदेश के वैभव दुग्गर, किशनगंज के जयब्रोतो दत्ता, गुवाहाटी के आरव बूचा, फरीदाबाद के विवान झंवर, बेंगलुरु के वी शुभश्री, किशनगंज के रूशील झा, मुंबई के अथर्व सिन्हा एवं अन्य ने जगह बनाई। इस ओपन प्रतियोगिता के परिणाम पर आयोजकों ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि सुरोनोय स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के महज 2 क्लास के विद्यार्थी हैं। उनके पिता राजेश कुमार दास एवं माता श्रीमती सुनीता दास अपने बच्चे को तराशने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी का सुखद परिणाम है कि आज सुरोनोय अपने देश के विभिन्न प्रांतों के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए श्रेष्ठ स्थान पर काबिज होने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। सुरोनोय के इस सफलता पर बोर्गेस डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ अशोक प्रसाद, पूर्व नप उपाध्यक्ष मो कलीमुउद्दीन, भारतीय स्टेट बैंक खगड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक मिहिर प्रकाश, डीपीएस के निर्देशक आसिफ इकबाल, संघ के उपाध्यक्ष मो तारिक अनवर, दीपक श्रीवास्तव, लाइट हाउस एवं राठौर ट्रेडर्स के स्वामियों के साथ-साथ अन्य ने भी उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button