केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) श्री आर के सिंह बिहार के दौरे पर।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा), भारत सरकार, श्री आर के सिंह बिहार के चार दिवसीय दौरे के क्रम में पटना और आरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंन्द्रीय मंत्री चार नवम्बर की सुबह नौ बजे आरा के पास कारीसाथ रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगें तथा रेलवे अन्डरपास का निरिक्षण करेंगे। बाद में श्री सिंह बिहियां गांव का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री 05 नवंबर को आरा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्री सिंह, जिनवानी प्रबंधन कॉलेज का उदघाटन करेंगे और कायमनगर-जिरोमाइल सड़क के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। बाद में सीएसआर और एमपीएलएडीएस के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
श्री आर के सिंह , केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) 06 नवंबर की सुबह 10 बजे आरा के तरारी ब्लॉक में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसी दिन वे शाम को सड़क मार्ग से पटना आयेंगे और रात्रि में दिल्ली लौट जाएगें।
—