किशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक युवक की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-327E किया जाम

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार सवार मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मृतक की पहचान आजाद आलम पिता माजिद के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई

किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत में रविवार को सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई है। घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-327 ई के समेसर चौक के नजदीक की है। जहां सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को ठोकर मार दी। इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार सवार मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मृतक की पहचान आजाद आलम पिता माजिद के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि युवक हाल ही में बकरीद का पर्व मनाने घर आया था और पत्नी भी गर्भवती है। वहीं, दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!