District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अनोखा शराब तस्करी का खुलासा, नाटकीय ढंग से चार तस्कर को 26 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा।

किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के नेतृत्व में अनोखा शराब तस्करी का खुलासा, मोटे दिख रहे थे शराब तस्कर, नाटकीय ढंग से टाउन थाना पुलिस ने चार तस्कर को दबोचा।

  • जैसे ही बस बिहार बस स्टैंड के समीप पहुँचा इतने में सादे लिबाज में पुलिस टीम बस में चढ़ गई और उन चारों को बस से नीचे उतार कर जब जांच की गई तब देखा गया कि चारो अनोखा तरीके से अपने शरीर मे शराब सेलो टेप से चिपकाए हुए थे।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद लगातार तस्कर नए-नए तरकीब अपना रहे हैं। यह देखकर हर कोई दंग हो रहा है। शराब तस्करी में लिप्त तस्कर शराब बम बनकर शरीर में शराब की बोतल व पाउच बांधकर चोरी-छिपे शराब तस्करी कर रहे हैं। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व पुलिस ने बस स्टैंड स्थित एक बस में छापेमारी कर चार तस्कर को शरीर में शराब बांधकर तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर पुलिस ने बस स्टैंड के समीप अररिया जा रही एक निजी बस से चारों तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर बिरजू मंडल, राजो पासवान व रवि लाल साहनी पूर्णिया के रहने वाले हैैं वहीं मरी चंद मधेपुरा का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्करों के पास से अलग-अलग कंपनियों का टेट्रा पैक सहित 113 बोतल शराब बरामद किया गया है। सभी ज्योति रथ निजी बस में सवार थे। चारों अपने कमर में कपड़े के नीचे शराब बांधकर ले जा रहे थे। बस से चारों को गिरफ्तार कर जब थाना लाया गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। शराब बंगाल के सुरजापुर से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था। सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि चारों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है चारों के शरीर से कपड़ा उतरवाने के बाद काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!