ब्रेकिंग न्यूज़

*छपरा में एम बी आई का तांडव।।*

गुड्डू कुमार सिंह एम बीआई अधिकारी द्वारा अंडर लोड गाड़ी के ट्रक ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया तथा जबरन पैसे की मांग की गई नहीं देने पर जबरदस्ती ड्राइवर के साथ पैसे की छीना छफ्टी

करना तथा पिस्टल का धोष दिखाकर और मनमानी धारा लगाकर अंडर लोड गाड़ी का 88 हजार 500

का चालान काटना पेपर और बिल्टी एवं कांटा पर्ची छीन कर ले जाना और साथ ही नाजायज तरीके से रंगबाज ओं को लेकर घूमना तथा ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को पिटवाना एम बी आई अधिकारी का रोज का पेसा हो गया है ।

जिसके कारण ड्राइवर खलासी गरखा हस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती है। हालत काफी गंभीर बताई जा रही है ।

जबकि एसबीआई अधिकारी द्वारा झूठा इल्जाम लगाया गया कि ट्रक ड्राइवर भाग गया जबरन ड्राइवर और खलासी को पीटते पीटते अधमरा कर दिया गया तब जाकर ग्रामीणों की मदद से काफी दबाव तथा मूवमेंट खराब होने के डर से ड्राइवर को छोड़कर खलासी को जबरन गाड़ी में बैठा कर वहां से लेकर भाग गए और खलासी को पीट-पीटकर 88500 का चालान देकर 1 घंटे बाद छोड़ दिया गया एमबी आई साहेब का कहना है कि यहां गाड़ी चलाना है तो हमको एंट्री फीस दो नहीं तो गाड़ी तुम लोग का नहीं चलने देंगे जिन से कहना है। कह दो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता यही है। छपरा का एसबीआई का तांडव अब यह सरकार व ऊपरी अधिकारी को निर्णय लेना है की ऐसा एम बीआई को रखना है। या नहीं रखना है।जिसकी सूचना लिखित तौर पर थाना अध्यक्ष एसपी व डीएम को दे दी गई है आगे देखना यह है कि एम बी आई अधिकारी पर ऊपरी अधिकारी व सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!