District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रधानमंत्री देखरेख योजना के तहत कोविड से अनाथ हुए बच्चों का खुलवाया गया खाता, DM ने अपने कार्यालय में पासबुक किया प्रदान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, के कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड महामारी के द्वितीय लहर के दौरान अनाथ हुए 02 बच्चों- बालिका सुमित्रा कुमारी पिता-स्व० दर्प लाल सिंह एवम कविता कुमारी पिता-स्व० दर्प लाल सिंह, कोचाधामन को पीएम केअर बाल योजना, 2021 के डाक विभाग का संयुक्त बचत खाता का पासबुक जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया। उक्त योजना केंद्र सरकार प्रायोजित योजना है, जिसमें कोविड से अनाथ हुए वैसे बालक या बालिका को जिसने कोविड के कारण अपने माता या पिता को खो दिया है, को “प्रधानमंत्री देखरेख योजना” की राशि उनके डाक घर के बचत खाते में दिया जाता है। पासबुक वितरण के दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज श्री रविशंकर तिवारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!