मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अधिवक्ता लिपिक का मंगलसूत्र झपट ले गया।…

सोनू कुमार/एकंगरसराय(नालन्दा) गुरुवार को एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रामभवन के समीप मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने एक महिला अधिवक्ता लिपिक से मंगलसूत्र झपट ले भागा।इस सम्बंध में औंगारी गाँव निवासी सह सिविल कोर्ट हिलसा में अधिवक्ता लिपिक रेणु कुमारी उर्फ सारो देवी ने एकंगरसराय थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन दिया है। घटना के सम्बंध में अधिवक्ता लिपिक पीड़िता रेणु कुमारी उर्फ सारो देवी ने बताया कि गुरुवार को सवा नौ बजे पूर्वाहन में कोर्ट के कार्य से हिलसा जा रही थी,कि रामभवन के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर अपने वकील साहब का आने का इंतेजार कर रही थी,कि एकंगरसराय की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मेरे पास आकार गाड़ी को धीरे कर दिया, औऱ मेरे गले से मंगलसूत्र झपटकर ले भागा। घटना का अंजाम देकर बदमाश भाग गया।उन्होंने बताया कि मंगलसूत्र की लागत करीब सत्तर हजार रुपये था।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, सूचना मिलते ही एकंगरसराय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।