मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव-2025 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार (16.04.2024) को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/खेल विभाग, बिहार, शिक्षा विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा एक्सट्रा सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं विजेताओं को पुरस्कृत श्री विवेक कुमार सिंह अध्यक्ष रेरा, बिहार, श्री राहुल कुमार विशेष सचिव, वित्त विभाग, बिहार तथा श्री समीर सौरभ उप विकास आयुक्त ने किया।
पटना प्रमंडल स्तरीय विजेता टीम इस प्रकार है-पहला स्थान: अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण – सेंट करैंस हाई स्कूल, पटना।
द्वितीय स्थान: आदित्य धनराज और अर्शित अर्श – डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना।
तृतीय स्थान: असगर हुसैन और मज़हर अली वारसी – एस.एस. +2 हाई स्कूल, जगदीशपुर, भोजपुर।
पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिलों से जिला स्तर पर प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कुल 18 श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया।
तीनों विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी।