अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज: ये शिक्षक है या गुंडा…? पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता पे किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज..

ये स्कूल का शौचालय

ये है प्राथिमिक विद्यालय आदिवासी टोला चकला का शौचालय..

पटना/डेस्क, किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत में एक विद्यालय ऐसा भी है जो अपने स्थापना से सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही चल रहा है, नाम है नव प्राथमिक विद्यालय पुराना मुखिया टोला चकला।उक्त विद्यालय के प्रधान शिक्षक है श्री दीपांकर चौधरी जिनका सेवा कालीन इतिहास काफी दागदार रहा है।वे इस विद्यालय को केवल कागजो पे ही संचालित कर रहे है क्यों कि दो शिक्षकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक मो0 समीम अखतर पंचायत नियोजन कार्य मे प्रतिनियुक्त है और प्रधान शिक्षक श्री दीपांकर चौधरी किसी अन्य विद्यालय (प्राथिमिक विद्यालय आदिवासी टोला चकला) को अनाधिकृत तौर पर प्रभारी की तरह संचालित कर रहे है और इसकी समस्त जानकारी शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारियो को है साथ ही इनका साठ गांठ विभिन्न कोसंगो के साधन सेवियो से भी है जो इनको वित्तिय लाभ अर्जीत करने में सहयोगी की भूमिका निभाते है।विभिन्न मामलो की लिखित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी समय समय पर विभिन्न स्तर पर किये गए है मगर विभागीय सहयोग के कारण श्रीमान दीपांकर चौधरी बच निकलते है।और जो पत्रकार इनका न्यूज़ छापता/चलाता है उसपर झूठा आरोप और हमला करते है।आपको मालूम हो कि किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के लहरा चौक के समीप एक पत्रकार व एक आरटीआई कार्यकर्ता को रास्ते में रूकवाकर मारपीट की गई जिस संबंध में पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आदिवासी टोला चकला विद्यालय के दिपांकर चौधरी (शिक्षक), एवं शिक्षिका तइब्बा जबी अफरोज, आदिवासी टोला चकला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मिल कर मार-पीट एवं अर्भतापुर्ण व्यवहार किया एवं शिक्षक दीपांकर चौधरी मेरा गला दबा रहा था साथ ही धमकाने लगा की मेरे स्कूल में किसी भी तरह का समाचार बनाने तुम लोग नहीं आओगे आए तो अंजाम बुरा होगा तुम्हें जो पुलिस थाना करना है करो हम सब देख लेगे।वहीं शिक्षिका तइब्बा जबी अफरोज द्वारा झूठा मुकदमा मे फंसाने की धमकी भी दि।जब लहड़ा चौक के निकट कुछ राहगीरों ने झंझट करते देखा तो शिक्षिका और शिक्षक दिपांकर चौधरी अपना बुलेट गाड़ी छोड़ टोटो से फरार हो गया।स्कूल से सटे स्थानीय लोगों की माने तो कुछ पत्रकारों पर न्यूज़ बनाने को लेकर इस स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने इस से पूूर्व भी झंझट एवं धमकी दी है।इस संबंध में स्थानीय सदर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित पत्रकार ने आवेदन दिया है इस संंबंध में सदर थाना कांड संख्या 72/20 दर्ज कर लिया गया कांड की अनुसंधान कर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!