ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डेंगू की रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक हुई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद;-उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, पार्क डिविजन/वन एवं उद्यान विभाग के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण हेतु कार्य करने का निदेश दिया। उन्होेंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी लगभग 100 स्प्रे मशीन द्वारा नगर निकायों से समन्वय स्थापित कर एंटीलार्वा छिड़काव कराने की व्यवस्था कराएंगे। जिला वन पदाधिकारी, पार्क डिविजन के पदाधिकारी तथा उद्यान विभाग के पदाधिकारी सभी पार्क एवं जू में फॉगिंग एवं टेमीफॉस का नियमित छिड़काव करेंगे ताकि मॉर्निग वाकर्स को कोई समस्या न हो। मॉर्निग वाकर्स से भी आहवान किया गया कि वे डेंगू से बचने के लिए सभी सतर्कतामूलक उपाय करें। पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहनें।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के पास में पर्याप्त केमिकल एवं फॉगिंग संसाधन उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर फॉगिंग मशीन का क्रय भी किया जाएगा। इसके लिए सिविल सर्जन को निदेशित किया गया।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आज पटना जिले में डेंगू के कुल 238 मरीज मिले। आजतक कुल मरीजों की संख्या 2,934 है। मरीजों में रिकॉवरी रेट अच्छा है।

नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि शहर के विभिन्न अंचलों में सुचारू एवं नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है। पदाधिकारियों की निगरानी में सार्वजनिक स्थलों पर एन्टीलार्वा का छिड़काव हो रहा है। पटना नगर निगम अलर्ट मोड में है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से फॉगिंग करायी जाए। लाईन लिस्ट के अनुसार मरीज के घर के 500 मीटर के रेडियस में टेक्निकल मालाथियोन की फॉगिंग कराना सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रखें।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि डेंगू को लेकर आम नागरिक को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अस्पतालों में पूरी व्यवस्था है। प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तत्पर है।

इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, अधीक्षक पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस एवं अन्य भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!