जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की बैठक समाहरणालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों की उपलब्धि निम्नवत रही- परिवहन का 393 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 317 करोड़ की उपलब्धि 81% रहा । जिला परिवहन पदाधिकारी को मासिक /वार्षिक लक्ष्य एवं उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निबंधन द्वारा 988 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 587 करोड़ की उपलब्धि हासिल हुई जो 59.41% है। खनन विभाग द्वारा वसूल की गई राशि को निगम में जमा करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने जमा की गई राशि का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि लक्ष्य निर्धारण हो सके। समीक्षा में पाया गया कि 259 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 70 करोड़ की उपलब्धि हासिल की गई है। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में 350 ईट भट्ठा है। जिलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को अंचलवार रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही ईंट भट्ठा में से कितने डिफॉल्टर हैं तथा कितने पर कार्रवाई हुई , इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गई। माप तौल की समीक्षा में पाया गया कि 543 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 183 लाख की उपलब्धि हासिल की गई है । जिलाधिकारी ने माप तौल पदाधिकारी को सभी पेट्रोल पंप /सभी पीडीएस दुकान/ सभी पैक्स की जांच करने तथा कार्रवाई संबंधी मासिक एवं समेकित रिपोर्ट प्रतिमाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी मार्केटिंग ऑफिसर के माध्यम से सभी पीडीएस दुकान के माप तौल की शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
नगर निगम के लक्ष्य 118 करोड़ के विरुद्ध 71 करोड की उपलब्धि हासिल हुई है जो 59% है। नगर निगम को होल्डिंग टैक्स, जन्म मृत्यु ,कचरा शुल्क, विद्युत शवदाह, मोबाइल टावर ,शौचालय ,रोड कटिंग, जानवर अतिक्रमण आदि के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होती है।
पटना जिला अंतर्गत नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत के आंतरिक संसाधन की स्थिति इस प्रकार है- नगर परिषद दानापुर 55%, नगर परिषद खगौल 75%, नगर परिषद फुलवारी शरीफ 39%, नगर परिषद बाढ़ 81%, नगर परिषद मोकामा 90%, नगर परिषद मसौढ़ी 18% ,नगर परिषद फतुहा 26% नगर परिषद खुसरूपुर 55% नगर परिषद बख्तियारपुर 85% नगर नगर परिषद विक्रम 75% नगर पंचायत नौबतपुर 51% नगर पंचायत मनेर 69% है। समीक्षा के क्रम में मोकामा बख्तियारपुर बाढ़ नगर निकाय की स्थिति सबसे अच्छा 80% से अधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने न्यून प्रदर्शन वाले नगर निकाय- मसौढ़ी, फतुहा, फुलवारी शरीफ को विशेष ध्यान देने तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा करते हुए सभी अंचलाधिकारी को प्रत्येक गुरुवार को कैंप मोड में दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दाखिल खारिज के मामले के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाने तथा 21 दिन से अधिक तथा 63 दिन से अधिक मामलों का 1 सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया।साथ ही सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने क्षेत्रांतर्गत अंचल के दाखिल खारिज की समीक्षा करने एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया। सरकारी निर्देश के अनुरूप हल्का कर्मचारी के पास पंजी भी नहीं रखना है बल्कि संबंधित अंचलाधिकारी के पास रहेगा। इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को बैठक करने तथा भूमि विवाद के मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि *पटना सदर अंचल अंतर्गत दो अनुमंडल (पटना सिटी एवं पटना सदर)तथा 34 थाना है।* इस बृहद अंचल के दायित्व में एकमात्र अंचलाधिकारी होते हैं जो अंचल से संबंधित सभी कार्यों का निपटारा करते हैं। यद्यपि पटना सदर अंचल को तीन अंचल बनाने हेतु प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पुनः पत्र भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार प्रभारी पदाधिकारी राजस्व श्री बी के लाल जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।