ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में ई गवर्नेंस एवं इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी विषय पर अधिकारियों के लिए समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बदलते वक्त के अनुरूप बढ़ते साइबर अपराध की घटनाओं तथा दुष्परिणामों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराने तथा साइबर सुरक्षा हेतु प्रभावी उपायों की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता को आवश्यक बताया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में ई-गवर्नेंस एवं इन्फॅार्मेशन सिक्यूरिटी की कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सरकार के विभिन्न मोबाईल एप्पस, वेवसाइट, साईवर सिक्यूरिटी, मोबाईल सिक्यूरिटी, वित्तीय लेन-देन में वरती जाने वाली सावधानियॉ इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रशिक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया की कैसे मोबाईल एप्प को इंस्टॉल करने, डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करने, ई-मेल पर प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के जंक मेल इत्यादि से कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकते है।
जिला पदाधिकारी, पटना डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, ने उपस्थित पदाधिकारियों को कार्यशाला में बताये जा रहे सावधानियों को अपने कार्यलय कार्य एवं दैनिक जीवन में उपयोग करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरूण कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रवीण कुन्दन, (NIELIT) के निदेशक श्री आलोक त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री मनोज कुमार, आई०टी० प्रबंधक श्री यशवंत झा, जिला आईटी मैनेजर श्री कुणाल झा प्रशिक्षक श्री साकेत कृष्णन, विनय कुमार, राकेश कुमार सहित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!