ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा , बाल संरक्षण इकाई की बैठक समाहरणालय में की गई तथा अधिकारियों को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –बैठक में अवगत कराया गया कि पी एम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के अंतर्गत 9 बच्चों को आच्छादित किया गया है जिसमें से सभी लाभान्वित बच्चों के लिए 10 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट जिलाधिकारी के साथ संयुक्त अकाउंट के माध्यम से जमा किया गया है तथा बच्चे को 23 साल में राशि मिलेगी। इसमे से पांच इच्छुक बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए जिलाधिकारी द्वारा अनुशंसा की गई है । इस योजना के अंतर्गत वैसे बच्चों को लाभान्वित किया गया है जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है तथा इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना से हुई है।

मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के तहत 9 बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 18 साल की उम्र तक बच्चे को 1500रुपए प्रदान किए जाते हैं। इन सभी बच्चों का अभिभावक के साथ खाता खोल दिया गया है।

स्पांसरशिप योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके पिता का देहांत हो गया हो तथा मां जीवित है तथा वे विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला हैं। जिला अंतर्गत इस प्रकार के 39 बच्चों को प्रतिमाह ₹2000 दिए जा रहे हैं इसका लाभ 3 वर्ष तक दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को लाभ दिया जा सकता है।

परवरिश योजना के तहत 1014 लाभुक हैं जिसमें एचआईवी के 323, अनाथ बच्चे 639, कुष्ठ रोग के 52 हैं। योजना के तहत प्रतिमाह ₹1000 देय है।

आश्रयगृह निर्माण के तहत सभी बालगृह /बालिका गृह के लिए बिहटा में भवन निर्माणाधीन है जो जून 2023 तक पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 13919 लाभुक हैं जिसके तहत ₹5000 की आर्थिक सहायता दी गई है।

सामाजिक सुरक्षा के तहत जिला अंतर्गत पेंशनर की कुल संख्या 515 764 है जिसमें 372 719 पेंशनर का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है । सहायक निदेशक को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पेंशनर का जीवन प्रमाणीकरण कार्य में तेजी लाने तथा शेष बचे पेंशनर का प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत है जिला अंतर्गत 155112 लाभुक हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित 4555 लाभुक हैं।

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित 10931 लाभुक हैं।

बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के 5548 लाभुक हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना के 31 लाभुक हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 1491 लाभुक हैं।

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला अंतर्गत 843 को लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत 91 लाभार्थी हैं।

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 649 लाभार्थी हैं।

बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 448 लाभुक हैं।

मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 71 लाभुक हैं जिसमें पटना सदर प्रखंड में सर्वाधिक 47 लाभुक हैं।

मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11 लाभार्थी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button