District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

  • बैठक में आगामी नवंबर माह से संचालित एनडीडी कार्यक्रम की सफलता, डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने को लेकर विभागीय तैयारी, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव से जुड़ी सेवाओं के साथ ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं की गहन समीक्षा हुई।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित परमान सभागार में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवंबर माह से संचालित एनडीडी कार्यक्रम की सफलता, डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने को लेकर विभागीय तैयारी, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव से जुड़ी सेवाओं के साथ ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं की गहन समीक्षा हुई।समीक्षा के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये।जिलाधिकरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। इसे लेकर सभी जरूरी कदम उठावे। संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से निरीक्षण व अनुश्रवण सुनिश्चित करें। उन्होंने शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच के दायरे में लाने व संस्थागत प्रसव के मामलों में बढ़ोरती को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये। वही विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी संचालन की समीक्षा के क्रम में अधिक से अधिक लोगों तक ओपीडी सेवाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोविड टीकाकरण मामले की समीक्षा करते हुए स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिये हाउस टू हाउस कैंपन संचालित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ने कहा कि चिकित्सकीय पेशा लोगों को नया जीवन देने से जुड़ा है। सेवा से जुड़े लोगों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये उन्होंने प्रेरित किया। वहीं सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने सभी संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनसस्थ चिकित्सा संस्थानों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण करें। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने एनडीडी कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 07 नवंबर को एनडीडी दिवस आयोजित किया जाना है। छूट बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के लिये 11 नवंबर को मॉपअप राउंड संचालित किया जायेगा। अभियान के क्रम में 16 लाख से अधिक बच्चों का दवा सेवन कराने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शत प्रतिशत बच्चों का दवा सेवन सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी पहल का निर्देश दिया गया। इसी तरह डेंगू से संबंधित मामलों की जानकारी देते हुए डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अब तक जिले में पाये गये डेंगू के सभी मरीज की स्थिति सामान्य बनी हुई है। बैठक में डीईओ राजकुमार, आईसीडीएस डीपीओ रंजना सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!