अररिया : डीएम की अध्यक्षता में शराब मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को सजा दिलाने हेतु कोर कमेटी की बैठक आयोजित, DM व SP के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शराबबंदी प्रभावी बनाने को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में शराबबंदी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को सजा दिलाने हेतु जिला कोर कमीटी के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बैठक आहूत की गई। सर्व प्रथम पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 01 फरवरी से लेकर 10 फरवरी 2022 तक कुल 616 छापेमारी की गई है। जिसमें 57 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कुल 38 अभियोग दर्ज किए गये हैं। कुल 1508 लीटर देशी एवं 4555 लीटर विदेशी शराब जब्त किये हैं जिसमें कुल 2412 लीटर शराब का विनिष्ठिकरण किया गया है। माह फरवरी में उत्पाद विभाग द्वारा 07 तथा पुलिस विभाग द्वारा 11 कुल 18 वाहनों को राजसात किया गया है। शराब बंदी लागू होने के उपरांत अबतक उत्पाद एवं पुलिस पक्ष द्वारा जब्त किये गए जिले में कुल 448 वाहनों को निलाम किया गया है। विशेष लोक अभियोजक रामानंद मंडल एवं संजय मिश्र द्वारा बताया गया कि फरवरी माह में तीन एवं चार वादों में अंतिम आदेश पारित हो सकता है यदि आई०ओ द्वारा 60 दिन का इंतजार नहीं कर अभियुक्त का न्यायिक अभी रक्षा भेजने के तुरंत बाद विचारण तेजी से होगा। DM द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को शराबबंदी को प्रभावी बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में DM द्वारा निर्देशित किया गया कि नेपाल बॉर्डर एवं अन्य जिलों से अवैध शराब लाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखना हर हालत में सुनिश्चित करें। डोर-टू-डोर शराब डिलीवरी पर कारगर तरीके से नियंत्रण करना सुनिश्चित करें। खतरनाक मादक पदार्थों से शराब तैयार करने वालों पर कड़ी नजर रखें और पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो लोग पूर्व में शराब के सेवन एवं चुराई में पकड़े गए हैं। उन्हें सशक्त जीविकोपार्जन योजना से जोड़ने हेतु डीपीएम जीविका को सूची निर्धारित समय सीमा में सुलभ कराते रहना सुनिश्चित करें। शराब विनष्टीकरण हेतु प्रस्ताव तथा वाहनों के नीलामी हेतु नियमानुसार निर्धारित समय पर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। वही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो लोग शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करने के लिए आदि हैं। वैसे लोगों को सदर अस्पताल अररिया में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को स्पीडी ट्रायल के वादों में ससमय चार्ज शीट समर्पित करने का निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, उत्पाद अधीक्षक, विशेष लोक अभियोजक रामानंद मंडल एवं संजय मिश्रा मौजूद थें।