किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : भाजयूमो के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को सौपा गया ज्ञापन
मानक के अनुरूप चल रहे नर्सिंग होम की सूची सार्वजनिक करने की मांग को प्राथमिकता दी है। युवा मोर्चा ने अभिलंब कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है

किशनगंज, 12 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को ज्ञापन सौपा गया। गौर करे कि अवैध नर्सिंग होम एवं लैब जांच केंद्रों के विरुद्ध चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के निमित्त सिविल सर्जन को ज्ञापन शॉप कर अवैध नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। वहीं मानक के अनुरूप चल रहे नर्सिंग होम की सूची सार्वजनिक करने की मांग को प्राथमिकता दी है। युवा मोर्चा ने अभिलंब कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वाले में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में महामंत्री साहिल कुमार उपाध्यक्ष शिवम शाह नगर मंत्री रोहित रॉय मौजूद थे।