ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले जिले कि सैकड़ों सेविका व सहायिकाओ ने प्रखंड कार्यालय में 15 सूत्री मांगों के लिए दिया धरना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य आंगन बाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले कि सैकड़ों सेविका और सहायिका द्वारा आज धरना दिया गया। मालूम हो कि 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका और सहायिका द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपनी मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद किया गया है। धरना में शामिल आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बताया गया कि सेविका/सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए। वहीं जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायिकाओं को 18 हजार प्रतिमाह मानदेय राशि दी जाए। वहीं 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौता के आलोक में शेष लंबित मांगों की शीघ्र निष्पादन किया जाए। साथ ही अन्य मांगों में सेविका को 50% विभागीय कोटा में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर पदोन्नति की जाए तथा सहायिकाओं को समानुपातिक तौर पर सेविका पद पर प्रोन्नति की जाए। 20,000 राशि सभी सेविकाओं को पुनः उत्तम क्वालिटी के एंड्रॉयड मोबाइल हेतु उपलब्ध कराई जाए एवं रिचार्ज हेतु एक निश्चित पर्याप्त राशि सेविकाओं को अग्रिम वार्षिक भुगतान किया जाए। गोवा तेलंगना आदि राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 सेविका एवं 4500 सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाए।सेवानिवृत्ति के पश्चात 10000 प्रति माह पेंशन या एक मस्त 1000000 की आर्थिक सहायता व जीवन बीमा का लाभ सुनिश्चित की जाए। किराए के मकान में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का किराए की रकम में बढ़ोतरी करते हुए प्रतिमाह नियमित भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए सहित अन्य मांग को लेकर सेविका सहायिका के द्वारा आवाज बुलंद किया गया। वहीं चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!