*आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत विभिन्न गांवो से संग्रहित की गई माटी को कलश में मिश्रित कर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
डी एन शुक्ला की रिपोर्ट
44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज एवं पोस्ट ऑफिस बेतिया द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत चनपटिया एवं बेतिया ब्लॉक के विभिन्न गांवो से संग्रहित की गई माटी को ब्लॉक स्तर पर एक कलश में मिश्रित कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” एवं माटी पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई |
कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक/देश भक्ति कार्यक्रम इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को बहुत ही जोश व् उत्साह से आयोजित किया गया | स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बेतिया व चनपटिया ब्लॉक के गांवो से संग्रह की गई माटी को ब्लॉक स्तर पर एक कलश में मिश्रित कर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया |
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया, चनपटिया, बेतिया, गौनाहा, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव-गाँव जाकर प्रत्येक घरों से चुटकी भर माटी संग्रहित की है | यह माटी ब्लॉक स्तर पर एकत्र की गई, तत्पश्चात यह अमृत कलश राजधानी पटना होते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली में संग्रहित की जाएगी एवं देश भर के लगभग 7500 ब्लॉकों से संग्रहित की गयी माटी से एक “अमृत वाटिका” का निर्माण किया जायेगा |
कार्यक्रम के दौरान संजीव कुमार राय, सुपुत्र स्वर्गीय झोटिल प्रसाद राय स्वतंत्रता सेनानी, सम्मानित अतिथि, शैलेन्द्र कुमार सुमन, सम्मानित अतिथि, सम्मानित अतिथि, राजेंद्र कुमार बैठा, ब्लॉक प्रमुख चनपटिया, गायत्री देवी, उप मुख्य पार्षद नगर परिषद बेतिया, राजेश्वर प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया, श्री राम विनय उरांव, इंस्पेक्टर पोस्ट ऑफिस बेतिया, 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे, समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी , जवान, ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक, NCC के छात्र/छात्रा, बलकार्मिक सहित बेतिया एवं चनपटिया के नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि सहित 250 अन्य लोग शामिल रहे |बेतिया व चनपटिया ब्लॉक का यह अमृत कलश, अमृत वाटिका के निर्माण के लिए दिल्ली भेजें जाने हेतु नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि किशन श्रीवास्तव,दीपू कुमार बेतिया ब्लॉक एवं रितु कुमारी व गुड्डू कुमार चनपटिया ब्लॉक को मुख्य अतिथि द्वारा उपरोक़्त गणमान्य व अन्य की उपस्थिति में सौपा गया l