राज्य

जमुई नगर के वार्ड संख्या – 30 नीमारंग में श्रीमति सोना देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘मैत्री करूणा नेत्रालय’ के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –मैत्री करुणा नेत्रालय ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में पहुंचकर समय समय पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। जिसमें नेत्र रोगियों विशेषकर मोतियाबिंद से प्रभावित रोगियों का शिविर में प्रारंभिक जांच कर अस्पताल में उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। बिहार जैसे राज्य जहां स्वास्थ्य सेवाएं विशेषकर आॅप्थैल्मोलौजी(नेत्र विज्ञान) में गंभीर रोगों के उपचार की व्यवस्था तीसरे दर्जे की है; श्रीमति सोना देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और मैत्री करुणा नेत्रालय एक अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में जमुई नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री नीतीश साह जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बृजनंदन सिंह जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला महामंत्री श्री सोनेलाल पासवान जी, जमुई नगर मंडल अध्यक्ष श्री अजय पासवान जी, वार्ड संख्या – 30 की वार्ड आयुक्त श्रीमति साधना सिंह जी, वार्ड संख्या – 25 के वार्ड आयुक्त पति श्री मनोज पासवान जी, वार्ड संख्या – 29 के वार्ड आयुक्त प्रतिनिधि श्री संतोष सिंह जी, श्री अरुण कुमार सिंह उर्फ बबन जी, श्री बिपिन बिहारी मंडल जी सहित नीमारंग के अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!