ताजा खबर

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 200वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद के आवासीय परिसर में किया गया।

नवीन कुमार रोशन/ वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा सपरिवार उपस्थित थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री महामंत्र,महामृत्युंजय मंत्र का सस्वर उच्चारण कर किया गया। तत्पश्चात पौधों का पूजन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस पावन अवसर पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने, जल संरक्षण, मिट्टी को उपजाऊ बनाने और जैव विविधता को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज, बढ़ते औद्योगीकरण और शहरीकरण के कारण वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान वृक्षारोपण से संभव है। इसलिए, अधिक से अधिक पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गायत्री परिवार के 200वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। अनवरत रुप से चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में लगे प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। कुल 51 फलदार पौधों का रोपण किया गया lगायत्री परिवार के तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी सहित उनके परिवार को मंत्र चादर एवं युग साहित्य देकर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर रितु कुमारी, रविरंजन सिन्हा, नेहा कुमारी,अरविंद प्रसाद सिंह, वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, सहायक ट्रस्टी श्याम नारायण कुमार, अखिलेश कुमार, जिला संयोजक हरीजी, डॉ. रणजीत भारतीय,विनोद कुमार,कुमार श्रीकांत,प्रवीण कुमार ,भारती जी,राकेश कुमार,अवनीश कुमार,भारती जी,शंकर कुमार,चिंटू कुमार, परमेन्द्र कुमार,अजीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, नीतीश कुमार,मंटू, रामजी,ब्रजकिशोर सिन्हा,अभिषेक कुमार, अंजेश कुमार एवं नाजिर शशि जी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button