प्रमुख खबरें

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आज गंगा सप्तमी पर्व के पावन अवसर पर निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत काको सूर्य मंदिर तालाब के तटों पर स्वच्छता एवं जनजागरण का कार्यक्रम चलाया गया।…

नवीन कुमार रोशन/एवं तटों की सफाई भी की गई।तथा वहाँ उपस्थित जनसमुदाय से निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया कि तालाब में किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा ना फेंके एवं तालाब को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है।वहीं दूसरी ओर लगातार 205वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन काको प्रखंड के बड़की मुरारी गांव में सुरेश कुमार जी के निजी जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित सुरेश कुमार (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है,युग धर्म है।समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। पौधरोपण कार्यक्रम गायत्री परिवार के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है। युवाओं का इस अभियान से जुड़ना जिले के लिए गौरव की बात है।अगर देश के युवा रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रम से जुड़ जाते हैं तो पुनःभारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार,व्यवस्थापक कौशल कुमार, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल कुमार, शंकर कुमार, नीतीश कुमार,भारती जी,विनोद कुमार,संटू कुमार,अंशु कुमार,रजनीश कुमार, कृशन कुमार, दिलीप कुमार, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, गौतम कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button