स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पीआईबी-सीबीसी पटना में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन॥

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित कर्पूरी ठाकुर सदन में प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) और केन्द्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सोमवार (25 सितम्बर 2023) को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पीआईबी-सीबीसी के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय ने सामूहिक रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी। इस दौरान श्री मालवीय ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ एवं विकसित देश का। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इस स्वच्छता अभियान को साकार करने में लगा है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और इसके लिए यह आवश्यक है कि हम सभी सप्ताह में कम से कम दो-दो घंटे यानी प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान करके महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने में अपना योगदान दें।
स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में पीआईबी पटना के निदेशक आशीष ए. के. लाकरा, सीबीसी-पीआईबी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार, सीबीसी पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया।