प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 16882 परिवारों को प्रथम किश्त की सहायता राशि हस्तांतरण किया गया
डीएम ने मिशन "गृह प्रवेश" के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति प्राप्त 05 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का किया वितरण

अररिया (अब्दुल कैय्युम)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आज अररिया जिले के 16882 परिवारों को प्रथम किश्त की सहायता राशि हस्तांतरण किया गया है।
इस अवसर पर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण एवं लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी, निदेशक डीआरडीए अररिया सौरभ सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश कुमार पाठक एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आवास स्वीकृति पत्र का वितरण एवं एक मुश्त प्रथम किस्त का भुगतान तथा आवास पूर्ण करने वाले लाभूकों को मिशन ‘गृह प्रवेश’ के तहत प्रतिकात्मक चाबी का वितरण किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध अररिया जिले के 16882 लाभार्थियों को Single Click के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।
जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा मिशन “गृह प्रवेश” के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति प्राप्त 05 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण जिला स्तर पर किया गया है। साथ ही बताया गया कि शेष स्वीकृति पत्र का वितरण प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किया गया है। वहीं आवास पूर्ण करने वाले 05 लाभुकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकात्मक चाबी (Symbolic Key) का वितरण किया गया है। इसी प्रकार प्रखंड स्तर पर भी प्रतिकात्मक चाबी (Symbolic Key) का वितरण किया गया है। मौके संबंधित लाभुक गण उपस्थित थे।