ताजा खबर

*OPRMC के तहत राज्यभर में 4,000 किलोमीटर सड़कों के पीरियोडिक मेंटेनेंस का कार्य शीघ्र करने का निर्देश :माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

मुकेश कुमार/रैंकिंग में लगातार तीन महीने तक नीचे रहने पर एजेंसी और संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी

माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी द्वारा मंगलवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में विभाग की पथ संधारण नीति- OPRMC अंतर्गत सड़कों के रख- रखाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ. संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी जी, बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक माननीय मंत्री जी द्वारा कि राज्य भर में 4,000 किलोमीटर की सड़कों के पीरियोडिक मेंटेनेंस का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया विभाग का मुख्य उद्देश्य नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़कों का बेहतर ढंग से रखरखाव करना भी है। इसके लिए OPRMC को लगाया गया है। OPRMC प्रणाली से राज्य की सड़कों के रख-रखाव को लगातार बेहतर किया जा रहा है ।

माननीय मंत्री जी ने आज की बैठक में आगामी मॉनसून से पुर्व OPRMC के सभी संबंधित अधिकारियों को तत्पर रहते हुए काम करने का निर्देश दिया गया है। सड़कों के रखरखाव में आ रही किसी भी तरह की समस्याओं का एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर एक हफ्ते के अंदर देने को कहा है। वहीं, रैंकिंग सिस्टम में 3 महीने तक लगातार नीचे रहने वाले डिविजनों के संबंधित अधिकारीयों और संवेदको पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया।

उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि एजेंसी अगर लगातार लापरवाही बरत रही है तो उसपर तत्परता से कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो एजेंसी के साथ-साथ संबंधित कार्यपालक अभियंता पर भी कार्रवाई की जायेगी।

विदित हो कि राज्य में पथ निर्माण विभाग द्वारा लागू की गई OPRMC (Long Term Output and Performance Based Road Assets Maintenance Contract) प्रणाली के माध्यम से सड़कों के दीर्घकालिक रख-रखाव को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रणाली के अंतर्गत, सड़कों का संचालन एवं देखभाल संबंधित संवेदक द्वारा सात वर्षों की अवधि तक की जाती है, जिससे सड़कों की स्थिति बेहतर बनी रहती है और आवश्यकतानुसार समय पर मरम्मत सुनिश्चित होती है।

विदित हो कि वर्तमान में राज्य के कुल 10,379 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव OPRMC प्रणाली के तहत किया जा रहा है। इन सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button