किशनगंज : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत कुल 3544 घरों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया
प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा प्रखण्ड, पंचायत के वृक्षारोपण कार्य में भाग लेते हुए वृक्षारोपण कार्य का अनुश्रवण किया गया तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के लाभार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने घरों में वृक्षारोपण करने के निमित प्रेरित किया गया
किशनगंज, 09 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को जिला के सभी प्रखंड के ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के लाभुकों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा प्रखण्ड, पंचायत के वृक्षारोपण कार्य में भाग लेते हुए वृक्षारोपण कार्य का अनुश्रवण किया गया तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के लाभार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने घरों में वृक्षारोपण करने के निमित प्रेरित किया गया। गौर करे कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एव मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत कुल 3544 घरों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वहीं ग्राम पंचायत गाछपाडा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं निर्देशक, डीआरडीए द्वारा सभी ग्रामीणों को अपने-अपने घर के आंगन में पर्यावरण संरक्षण हेतु कम से कम एक-एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया।