ब्रेकिंग न्यूज़

*बेकाबू हुआ कोरोना! पहली बार 4 लाख से अधिक केस, 3523 मरीजों की गई जान*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -घर से निकलते समय अपना गुस्सा पहनना न भूले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित *

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर में कोरोनाटे रोगियों की संखया तेजी से बढ़ रही है। कोरोना का बढ़ता ग्राफ बता रहा है कि देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुलपति रोगियों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कारोनावायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस बार 32 लाख 68 हजार 710 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या अब 2 लाख 11 हजार 853 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 19,45,299 कोरोना जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!