राजनीति

अपने वोट की चोट से परिवारवादी और भ्रष्टाचारी दलों को सबक सिखाए – उमेश सिंह कुशवाहा

पटना डेस्क:-बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को जहानाबाद लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी श्री चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अगियांव विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्री प्रभुनाथ राम के समर्थन में विभिन्न जगहों पर जन-संवाद कार्यक्रम एवं नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने बेहतर भविष्य के लिए 1 जून को एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में भरपूर मतदान करें।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें अपने वोट की चोट से परिवारवादी और भ्रष्टाचारी दलों को सबक सिखाना है। इन ताकतों का दुबारा सत्ता में आना न देशहित में है, न बिहारहित में है और न जनहित में है। परिवारवादी सोच से ग्रसित राजनीतिक दलों को सिर्फ अपना परिवारहित नजर आता है। जनता को लूटकर अपने घर की तिजोरियों को भरना विपक्षी पार्टियों का असली चरित्र है और जनता के सामने उनका वास्तविक चेहरा भी बेनकाब हो चुका है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की जनता का मोदी-नीतीश की जोड़ी पर अटूट विश्वास है। इंडी गठबंधन के पास इस जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। श्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से बाहर निकालकर सुशासन और विकास की नई पटकथा लिखी है, जो सदियों तक मिटाया नहीं जा सकता। तेजस्वी यादव 200 से अधिक चुनावी सभा करने का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी सभा में उन्होंने 2 मिनट भी अपने माता-पिता के शासनकाल की चर्चा नहीं की।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए को दिया गया एक-एक वोट राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा, लोकतंत्र की जड़ें को मजबूत करेगा और विकास की गाड़ी को नई गति देगा। आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है, आम जनता को तमाम तरह की सुविधाएं मिल रही है। श्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय की सोच को केंद्र में रखकर सबके विकास और उत्थान के लिए दिनरात काम कर रहे हैं। बिहार आज सुशासन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास का भी नजीर बना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!