ताजा खबर

कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए समस्तीपुर की सभी 10 वि.स सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प लें: उमेश सिंह कुशवाहा।…

मुकेश कुमार/समस्तीपुर जिला के पटेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने समस्तीपुर को समाजवादी राजनीति की पाठशाला बताया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश की एनडीए सरकार निरंतर काम कर रही है। हमारे नेता ने सामाजिक न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोडने का काम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को विकास की गगनचुंबी ऊंचाइयों पर लेकर जाना एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है। केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जोड़ी 14 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सर्वांगीण विकास की गति को अनवरत आगे बढ़ाने एवं स्वर्णिम बिहार के निर्माण को पूरा करने के लिए एनडीए के हरेक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर श्री नरेंद्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए समस्तीपुर की सभी 10 वि.स सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प लें।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पांचों दलों के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और आत्मविश्वास का भाव यह बताता है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का राजनीतिक सफाया होना तय है, पूरा बिहार एनडीएमय हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को जंगलराज की आग में झोंकने वाली विपक्षी ताकतों को दुबारा कभी सत्ता नसीब नहीं होने वाला है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बदहाल और बीमारू बिहार को नए स्वरूप में खड़ा करने का काम किया है, हमारे नेता विकास और सुशासन के प्रतीक हैं।

उक्त मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के मा0 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय सांसद श्रीमती सांभवी चैधरी, माननीय विधायक श्री अशोक कुमार, माननीय विधायक श्री राजेश सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती अश्वमेध देवी, एनडीए कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित कई माननीय विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं एनडीए के नेतागण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button