‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’ संकल्प को साकार करने के लिए बूथ स्तर पर बढ़ाएं सक्रियता – उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित पंचायतवार/वार्डवार बूथ समितियों की द्वितीय चरण की बैठकों के अंतर्गत बुधवार को लगातार तीसरे दिन की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। इन बैठकों में ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ के संकल्प को केंद्र में रखते हुए कार्यकर्ताओं की सक्रियता, समन्वय और संगठनात्मक संरचना की गहन समीक्षा की गई।
बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, जिला एवं विधानसभा प्रभारियों, प्रदेश कमिटी के पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ‘‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’’ का संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पूरी निष्ठा, सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करे।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार की बीते 20 वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से हर घर तक पहुंचाना हमारा सामूहिक दायित्व है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि उसके बूथ के प्रत्येक परिवार तक यह जानकारी पहुंचे। साथ ही, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सामाजिक सरोकार से जुड़े साथियों, महिलाओं एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ने में विशेष भूमिका निभाएं, जिससे संगठन जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बन सके।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, वरीय नेता श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार, तथा मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मंडल उपस्थित रहे।