
मुकेश कुमार:-सोमवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, संगठन प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी की आगामी कार्ययोजनाओं, युवा प्रकोष्ठ की भूमिकाओं और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल एवं मंच संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ राकेश भारती ने की।
पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का दारोमदार युवा साथियों के कंधे पर है और इसी विश्वास के साथ पार्टी ने आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि ‘युवा’ शब्द को उलटकर देखें तो ‘वायु’ बनता है, जिसका अर्थ है कि जिस दिशा में युवा प्रवाहित होते हैं, उसी दिशा में समाज और राष्ट्र की धारा भी बहती है। यदि युवा शक्ति संकल्प ले ले, तो 2025 में 225 सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की तस्वीर ही नहीं, तक़दीर भी बदली है। विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिन्हें शब्दों में संपूर्ण रूप से समेट पाना संभव नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं और आम जनता को जागरूक करें।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नौजवानों तक पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को प्रभावी रूप से पहुंचाना है। जद (यू0) को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर युवाओं को पार्टी से जोड़ना आवश्यक है, ताकि भविष्य में पार्टी और अधिक सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। साइकिल और पोशाक योजना जैसी पहल को देश के अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। जद (यू0) एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने सदस्यता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान भी चलाया। श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जद (यू0) हमेशा से सेकुलर नीति पर चलती रही है और वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना ही पार्टी का मुख्य मिशन रहा है।
विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवा प्रकोष्ठ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। आप सभी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सिपाही हैं, इसलिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ चुनावी मैदान में उतरना है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार होने से विकास को गति मिल रही है, और यह सुखद संयोग आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुनहरा बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के सुशासन में विकास की मजबूत आधारशिला रखी है। अब इस पर एक समृद्ध और सशक्त बिहार की इमारत खड़ी करने की जिम्मेदारी युवा साथियों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि हमें अपने नेता और पार्टी की विशेषताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है तथा नीतीश सरकार की सभी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में पिछले 20 वर्ष शानदार उपलब्धियों से भरे रहे हैं। शहरों से लेकर सुदूर गांवों तक सेतु और सड़कों का विस्तार हुआ है, जिससे प्रदेश की अधोसंरचना मजबूत हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएं और नीतीश सरकार की का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
माननीय विधान पार्षद एवं मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी मजबूती और मुखरता के साथ राजद के झूठ और दुष्प्रचार का जवाब दें और उनके भ्रामक दावों का सटीक रूप से पर्दाफाश करें। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल ने शराब कंपनियों से चुनावी चंदा लेकर अपने नापाक इरादों को उजागर कर दिया है।
प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश की आम जनता को हमारी पार्टी से बड़ी अपेक्षाएं हैं।
जद (यू0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल ने कहा कि 2025 में 225 सीटों पर जीत दर्ज कर श्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार की बागडोर सौंपनी है। इसके लिए सभी साथियों को एकजुट होकर जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव श्री संतोष कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, श्री परमहँस कुमार, श्री ललन मोहन प्रसाद, श्री राजीव रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजित पटेल, सुश्री निविता मिश्रा, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री नगेन्द्र गिरी, जद (यू0) युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज, श्री श्याम पटेल एवं श्री अंकित तिवारी सहित कई नेता एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।