ताजा खबर

स्वार्थपरक दलों की निजी महत्वाकांक्षा में ताश के पत्ते की तरह बिखर रहा है इंडी गठबंधन: उमेश सिंह कुशवाहा।..

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि स्वार्थपरक दलों की निजी महत्वाकांक्षा में इंडी गठबंधन दिशाहीन हो चुका है और अब ताश के पत्ते की तरह बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तथाकथित विपक्षी एकता अपनी ढपली और अपना राग का पर्याय बनकर रह गया है। नीति, नियत और नेता के घोर अभाव में इंडी गठबंधन का राजनीतिक उदेश्य, औचित्य और अस्तित्व तीनों समाप्ति की कगार पर है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद और कांग्रेस राजनीतिक भष्टाचार की जननी रही है। घोटाला और परिवारवाद से इनका गहरा रिश्ता है। यही वजह है कि दोनों दलों की राजनीति अब रसातल की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बिहार महागठबंधन में भी भारी सिर फुटव्वल की स्थिति है, विपक्षी खेमे की सभी पार्टियां एक दसूरे की टांग खिंचाई में लगे हैं।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 वर्षो तक सत्ता में रहते हुए लालू-राबड़ी की सरकार ने कभी जनहित के लिए अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखाई बल्कि सिर्फ लूट-खसोट मचाने का ही काम किया। अपने राजनीतिक पाप और नकामियों को छिपाने के लिए राजद आज जनता से झूठे वादे कर रही है, जिसमें कोई दम नहीं है।
उन्होंने कहा कि सत्ता पाने की व्याकुलता और बेचैनी में राजद झूठ की फैक्ट्री खोलकर जनता को बरगलाने की पुरजोर कोशिश में है। परंतु उनका वास्तविक चाल-चरित्र और चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष का झूठ औंधे मुंह गिरेगा। छल और प्रपंच की राजनीति को जनता अब कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!