महिलाओं को मिले बराबरी का हक – उदय शंकर।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-फतुहा- विश्व युवक केन्द्र नई दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महिला सुरक्षा एवं संरक्षा के विषय पर हाई स्कूल के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसे संवोधित करते हुये विश्व युवक केंद्र के मुख्य नियंत्रक उदय शंकर सिंह ने कहा कि महिलाओं को मिले बराबरी का हक आज महिला हिंसा का मुख्य कारण है पुरुष प्रधान सोच आज भी दहेज प्रथा, मादा भूर्ण हत्या, समाज मे व्याप्त है । उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा । वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि न बेटा को बेचे न ही दूल्हा को खरीदे । उन्होंने महिलाओं को विधानसभा और लोक सभा मे पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी को आवश्यक बताया । महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ना होगा । एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने कहा कि किसी तरह के दुर्व्यवहार को सहन नही करें पुलिस आपके मदद कर लिए साथ है । उन्होंने बताया कि फेसबुक व बॉट्सप पर अनजान लोगों से दोस्ती न बढाये तथा निजी सूचना कदापि साझा न करें । एसआई ललित विजय ने अपील किया कि हमेशा सतर्क रहें सुनसान जगहों पर जाने से बचे मिर्ची पाउडर,पिन एवं जुड़े कराटे सीखे । किसी प्रकार के नशा से दूर रहे । सेमिनार को सबोधित करने बालो में कुमारी स्मृति, संयोगिता,दिलीप कुमार, शिशुपाल शामिल है । सेमिनार सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने शिरकत किया ।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य नफीसा फातिमा ने किया ।