किशनगंज में शराब पीकर प्रवेश करने वाले दो युवक गिरफ्तार, उत्पाद विभाग का जांच अभियान

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा बुधवार की रात विशेष जांच अभियान चलाया गया। रामपुर चेक पोस्ट समेत जिले के विभिन्न चेक पोस्टों पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें शराब पीकर बंगाल से जिले में प्रवेश कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में दोनों युवकों के शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
उत्पाद विभाग ने चेतावनी दी है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।