किशनगंज में अवैध बालू खनन पर शिकंजा: खनन विभाग की कार्रवाई में दो वाहन जब्त

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शुक्रवार को खनन विभाग की टीम ने दो बालू लदे वाहनों को जब्त किया, जो बिना वैध परमिट के बालू का परिवहन कर रहे थे।
इस संयुक्त छापेमारी अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने किया, जबकि मौके पर खनन निरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद थे।
दोनों वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
- पहला वाहन कोचाधामन थाना क्षेत्र से
- और दूसरा वाहन बहादुरगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
दोनों वाहनों में अवैध रूप से बालू लोड किया गया था, जो चोरी-छिपे परिवहन किया जा रहा था।
लगातार मिल रही थी अवैध खनन की शिकायतें
खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि “यह कार्रवाई आम जनता से मिल रही लगातार शिकायतों और जिले में बढ़ते अवैध खनन की रोकथाम के उद्देश्य से की गई है। ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि
खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए।
कानूनी कार्रवाई शुरू, वाहन थाने को सुपुर्द
पकड़े गए दोनों वाहनों को नियमानुसार संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां इनके विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में दहशत
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे अभियान को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है। उधर, इस सख्ती से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध खनन की जानकारी बेझिझक प्रशासन को दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद