
किशनगंज, 13 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी बूढ़ी कनकई नदी से बुधवार को पौआखाली पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। गौर करें कि खनन विभाग को लगातार पौआखाली थाना क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के निर्देश पर खान निरीक्षक सौरभ गुप्ता और पौआखाली पुलिस की संयुक्त रूप से अवैध खनन के विरूद्ध की गई छापेमारी में दो ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर पौआखाली थाना के सुपुर्द किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन विभाग के खान निरीक्षक सौरभ गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन करते हुए मौके से दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि सीमलबाड़ी से अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।